देहरादून big news today मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में निवेश कराने के लिए गुजरात के दौरे पर हैं. करवाचौथ पर मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने मोबाइल में ही अपने पति राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को छननी में देखकर मनाया. I
. श्रीमती गीता धामी ने करवाचौथ पर अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखा और पति का चेहरा मोबाइल में देखकर व्रत खोला. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अहमदाबाद से ही मोबाइल पर वीडियो call के जरिए जुड़े थे. देखिए तस्वीरे.


ये सब तस्वीरें श्रीमती गीता धामी ने अपने फ़ेसबुक account पर साझा की हैं.




