कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर धर्मनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सोमवार को धर्मनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप समेत आसपास के गंगा घाट श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ठंड के बावजूद भोर से शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। गंगा घाटों पर बम-बम भोले, हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। पुलिस प्रशासन के अलावा हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दोपहर के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीआर से भी भीड़ की मॉनिटरिंग की गई। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया था। पुलिस के अनुसार शाम छह बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।