उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने 1 अक्टूबर को हड़ताल करने का किया ऐलान जानिए हड़ताल का कारण?

Uttarakhand


Big News Today Team

देहरादून – उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने आगामी 1अक्टूबर को हड़तालों के प्रति जवाबदेही हेतु हड़ताल करने का ऐलान किया है । महासंघ के अध्यक्ष रमेश पांडेय ने बिग न्यूज़ टुडे से बात करते हुए कहा कि प्रदेश भर में 27 सितम्बर को सोमवार के दिन जलेगी गोल्डन कार्ड से सम्बंधित प्रभावी आदेश की होली । महासंघ द्वारा गोल्डन कार्ड की खामियां दूर होने तक इसके एवज में वेतन से प्रतिमाह हो रही कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने, पुरानी एसीपी की बहाली , शिथिलीकरण नियमावली को प्रभावी किये जाने, बेवजह रोकी गई पदोन्नति के मामलों में जवाबदेही तय किये जाने, तथा पुरानी पेंशन बहाली जैसे अंह मुद्दों को लेकर पूर्वाह्न 11बजे से 1-30 बजे तक ढाई घण्टे हड़ताल में रहते हुए राजधानी समेत प्रदेश के सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
वर्ष 2005 में नई पेंशन व्यवस्था लागू होने की तिथि 1अक्टूबर को काले दिवस की संज्ञा देते हुए सभी जनपदों में काले झण्डे व काले वस्त्रों के साथ महासंघ निकालेगा दोपहिया वाहन रैली । इसी दिन अपरान्ह 4 बजे से शहीद स्थल देहरादून में “शहीदों का सपना साकार होना कितना जरूरी” विषय पर विचार गोष्ठी द्वारा शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि ।
2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी के अवसर पर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल में जनगीतों के साथ शहीदों के सपने के रूप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को बुलंद कर देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि ।
बीते रोज देर रात्रि तक चली महासंघ की वेबिनार में उक्त निर्णय लिये जाने के बाद आज महासंघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी एवं महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने उक्त कार्यक्रम सभी जनपद शाखाओं को भेजते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।


महासंघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने कहा कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने का आदेश जारी होने तक इसके एवज में प्रतिमाह पेंशन व वेतन से हो रही कटौती सरासर तानाशाही है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए पूर्व व्यवस्था को यथावत रखे जाने की मांग सर्वमान्य है और इसी बात की अनसुनी से समूचे पेंशनर्स वह कार्मिक समुदाय में रोष है । संवाद शून्यता, वादाखिलाफी व तानाशाही को हड़ताल का प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्य में पनप रहे हड़ताली माहौल के लिए जवाबदेही का तय होना बेहद जरूरी है । उन्होंने समूचे कार्मिक समुदाय से अपने हक व वजूद के लिए राज्य आन्दोलन की तर्ज पर एकजुट होने का आह्वान किया ।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने समस्त पदाधिकारियों से जवाबदेही के सवाल को लेकर छेड़ी गई एकता की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने के लिए तत्पर होने का आह्वान किया । उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास के साथ सभी सेवा संघों का समर्थन मिल रहा है उस विश्वास को हर हाल में बनाये रखने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं और सभी मांगों का प्रभावी ढंग से समाधान निकाला जायेगा ।