BIG NEWS TODAY : (नई टिहरी, 02 जुलाई 2025)। टिहरी जनपद के फकोट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब कांवड़ भंडारे का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ताछिला के पास सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए पलट गया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मोहल्ला कास्तवाड़ा से 21 श्रद्धालु यात्रियों को लेकर चल रहा यह ट्रक (संख्या यूपी-13-बीटी-8739) उत्तरकाशी के थराली की ओर जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने नरेंद्रनगर अस्पताल में जाकर घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डीएम ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए तहसील प्रशासन को घायलों के लिए भोजन और अन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई। नरेंद्रनगर अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता ने बताया कि एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल लाते समय रास्ते में हुई। एक अन्य गंभीर घायल को बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, वहीं दो घायलों को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एम्स में ही शिफ्ट किया जाएगा। शेष 14 घायल नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें अधिकांश को फ्रैक्चर की चोटें आई हैं।
तहसीलदार अयोध्या उनियाल ने जानकारी दी कि सुबह 9 बजे दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग करते हुए तेजी से राहत कार्यों में भागीदारी निभाई। ट्रक को मौके से हटाने के लिए कुल 5 जेसीबी मशीनों की मदद ली गई।
यह हादसा न केवल दुखद है, बल्कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर चेतावनी भी है। प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है, जबकि घायलों को जल्द से जल्द बेहतर उपचार मुहैया कराने के प्रयास जारी हैं।