कांठ निकाय चुनाव 2023: “जनता के भरोसे से जीतकर सबसे ज़्यादा फोकस सर्वसमाज की अच्छी शिक्षा पर रखना है”: जुल्फिकार

Lucknow Moradabad Uttar Pradesh Uttarakhand


कांठ/मुरादाबाद (Big News Today) रिपोर्ट: कलीम अंसारी

नगर पंचायत के चुनावों में चेयरमैन पद के लिए कई नेता ताल ठोक रहे हैं। हालांकि नगर निकायों के चुनाव का समय थोड़ा आगे बढ़ गया है लेकिन दावेदारों की तैयारियां चल रहीं हैं। कांठ नगर पंचायत के अध्यक्ष यानी चेयरमैन पद के लिए जुल्फिकार ठेकेदार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। युवा ठेकेदार अपनी चुनाव की तैयारी में समाज के कार्यों में भी लगे हुए हैं।

एक भेंट में जुल्फिकार ठेकेदार का कहना है कि वे चेयरमैन पद का चुनाव बदलाव के लिए लड़ना चाहते हैं। सर्वसमाज को शिक्षित करना उनका मकसद है, और निःस्वार्थ समाज सेवा उनकी जीत का रास्ता तय करेगी। उन्होंने कहा कि महिला सीट होने की स्थिति में वे अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाएँगे। उनका कहना है कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे में विश्वास करते हैं, सब एक ख़ुदा की संतान हैं फिर भेदभाव कैसा ?

जुल्फिकार ठेकेदार का कहना है कि जितने के बाद वे सबसे अधिक फोकस शिक्षा-उच्चशिक्षा पर करेंगे, घर-घर में बच्चे शिक्षित हों उन्हें रोज़गार मिले, वे अपने पैरों पर खड़े होकर कलम से कमाएं, अपने क्षेत्र एवं देश का नाम विदेशों तक में रोशन करें। आगे उन्होंने कहा कि वे न्याय में विश्वास रखते हैं और कानून का आदर करते हैं। शिक्षित नर हो या नारी हो दोनों ही देश को उन्नति के रास्ते पर आगे ले जाते हैं। शिक्षित बनने से अपने अधिकारों की वास्तविक पहचान होती है।

जुल्फिकार का कहना है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी, चुनाव मैदान में आने वाले सभी भावी प्रत्याशी सम्मानित हैं वे किसी की भी आलोचना या बुराई कभी नहीं करेंगे। मुलाकात के दौरान हाजी मोहम्मद जान, शमीम अहमद ठेकेदार, पूर्व प्रधान प्रत्याशी आफताब अहमद, भाई गुड्डू सहित कई लोग मौजूद रहे।