
Big News Today

मौनी रॉय बॉलीवुड की सबसे स्टनिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके साथ हर एक्टर ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहता है. लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है. हाल ही में सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक्ट्रेस को किस करने से इनकार कर दिया जब वे अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे.जुबिन रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नौटियाल और रॉय पहली बार सिंगल ‘दिल गलती कर बैठा है’ के लिए एकसाथ आए हैं.जुबिन को शूटिंग के दौरान बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी को किस करने का होगा.

पहले सिंगर को लग कि क्रू उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन कुछ मिनट के बाद जब सभी ने उनसे कहा कि यह कोई प्रैंक नहीं है और ऐसा होना है तो उन्होंने ना कर दिया.जुबिन को शूटिंग के दौरान बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी को किस करने का होगा.