वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया एवं ज़फर ज़ैदी ने दुनिया को कहा अलविदा, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं व पत्रकारों ने जताया शोक

Bijnor Dehradun Delhi Moradabad Mussoorie Najibabad Uttar Pradesh Uttarakhand


देहरादून/नजीबाबाद। (एम. फहीम ‘तन्हा’ ) : उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है। उनके देहांत से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रमुख और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है। विकास धूलिया अपने पीछे अपनी माता जी, पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बेटी कानून की पढ़ाई कर रही है और बेटा बीटेक का छात्र है। मुख्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सोमवार को ही हरिद्वार घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। विकास धूलिया के निधन पर उत्तरांचल प्रेस क्लब, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन सहित तमाम प्रेस संगठनों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही राज्य के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

फोटो- सीएम पुष्कर धामी, विधायक खजान दास एवं अन्य गणमान्य, स्व. विकास धूलिया के आवास पर

नजीबाबाद के वरिष्ठ पत्रकार ज़फर जैदी का भी निधनः

दूसरी दुखद खबर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद से मिली है कि वरिष्ठ पत्रकार ज़फर जैदी का आज सोमवार की सुबह देहांत हो गया। जफर जैदी काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके इंतकाल से पत्रकारों में ही नहीं बल्कि शहर और जिले के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में दुख की लहर है। क्योंकि जफर जैदी ने विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में ना सिर्फ पत्रकारिता के माध्यम से बल्कि अपने स्वयं के व्यक्तिगत प्रयासों से भी समाज सेवा के काम में लगे रहे। नजीबाबाद के मुहल्ला जाबतागंज के निवासी जफर जैदी का दिल्ली में भी ईलाज हुआ। लेकिन सोमवार की सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। विधायक हाजी तसलीम अहमद, चेयरमैन इंजिनियर मौअज्जम सहित समाज सेवी कपिल सर्राफ, जलालाबाद के चेयरमैन याकूब राईन, साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार एज़ाज अहमद, वरिष्ठ एडवोकेट जाफिर हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा, सरफराज अंसारी ‘नेता जी’, वरिष्ठ पत्रकार इकबाल हिंदुस्तानी, जालंधर ( पंजाब) से पत्रकार कुलवीर राही, जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन लियाकत हुसैन, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष एडवोकेट फैज़ अहमद, पत्रकार नईम सिद्धिकी, डॉ. आफताब नौमानी, शादाब जफर शादाब सहित तमाम पत्रकारों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पत्रकारों के निधन पर बिग न्यूज टुडे परिवार ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।