BIG NEWS TODAY : पत्रकारिता जगत के लिए आज शुक्रवार को एक दुखद खबर सामने आई है जाने-माने पत्रकार का आज निधन हो गया है उनके निधन की सूचना पाकर पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है I राज्य के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल का आज शाम देहांत हो गया है. उन्होंने देहरादून के श्री महंत अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गए हैं. प्राप्त जानकारीकेअनुसार 65 वर्षीय जुयाल जी का पीजीआई चंडीगढ़ से इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ से वे देहरादून अपने घर आ गए थे.

आज सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें श्री महंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां शाम को उनका देहांत हो गया. सरल व सौम्य दिनेश जुयाल जी अमर उजाला व हिंदुस्तान समाचार पत्र के कई यूनिटों में संपादक रह चुके थे. उत्तराखंड पत्रकार यूनियन समेत कई पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.