देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने आज नामांकन भरा. कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस बार टिहरी लोकसभा सीट पर परिवर्तन होगा. टिहरी लोकसभा को पिछले तीन कार्यकाल से लगातार अनदेखा किया जा रहा है. टिहरी लोकसभा की आवाज बिल्कुल भी उठ नहीं पा रही है.

उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा के ऐसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. वो इन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनके महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करेगी. जनता मतदान के रूप में सत्ता पलटने का काम करेगी.


