जोशीमठ /देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जोशीमठ में पिछले 14 महीनों से लगातार भू कटाव हो रहा है जो कि पिछले 1 महीने से बढ़ता जा रहा है. नगर के मारवाड़ी, अप्पर बाजार, सुनील, सिंहधार, नरसिंह मंदिर, गांधी नगर, मनोहर बाग वार्डो समेत सभी 9 वार्डों में भूमि कटाव हो रहा है. अभी तक लगभग 580 घरों में दरारें आ चुकी हैं जिससे यहां के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. कई लोग घरों में पड़ीं दरारों की वजह से घर छोड़कर पलायन कर गए हैं. बीते दिनों भी स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर सरकार को चेताया था परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद यहां के लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। जोशीमठ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को भी देर शाम लोगों ने हाथ में मशाल लेकर बदरीनाथ स्टैंड से मारवाड़ी चौक तक सरकार और एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रभावित परिवार भी शामिल हुए। अभी तक जोशीमठ क्षेत्र से 27 परिवारों के 120 लोग शिफ्ट किए जा चुके हैं ।
