पेयजल सचिव नितेश झा ने जेजेएम की योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, अफसरों को दिए गुणवत्तापूर्ण एवं तेज़ी से काम पूरा करने के निर्देश

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

पेजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव नितेश झा ने द्वारा जनपद देहरादून के विकास खण्ड सहसपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन क्रमशः घंघोडा, हरियावाला खुर्द, बख्तावरपुर ग्रान्ट, लक्ष्मीपुर, सहसपुर एवं खुशहालपुर पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सचिव द्वारा विभागीय अधिकारियों को निम्न निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया –

पेयजल सचिव नितेश झा ने अफसरों से कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत कार्यदायी संस्थायें उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिकारी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शीघ्रता के साथ पेयजल योजनाओं का निर्माण सुनिश्चित करें, जिससे कि उपभोक्ताओं को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति हेतु कार्यों के कार्यान्वयन में शीघ्रता लायें।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधाीन पेयजल योजनाओं के कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार क्रियान्वित करें।

देखिए वीडियो

उपभोक्ताओं को आपूर्ति किये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये।

मुख्यमंत्री हैल्प लाईन अथवा अन्य विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अधिकारी अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण कर निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये आम जनमानस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित श्रोत संबद्र्वन एवं ग्रे वाटर मेनेजमेन्ट के कार्यों को 15वें वित्त आयोग की धनराशि से प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किये जाने हेतु पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पेयजल योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव भविष्य में ग्राम पंचायत/उपभोक्ता उपसमितियों द्वारा ही किया जाना है। सचिव महोदय द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधानों, उपभोक्ताओं एवं जनमानस की सहभागिता से ही पेयजल योजना के कार्यों का कार्यान्वयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान/उपभोक्ता भली भांति उनके गांव में निर्मित की जा रही पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित संरचनाओं से परिचित हों जिससे कि भविष्य में उन्हें परेशानियां न हों। साथ ही कार्यक्रम के अन्तर्गत समय-समय पर आयोजित किये जा रहे संचालन एवं रखरखाव से सम्बन्धित प्रशिक्षणों में प्रतिभाग भी करते रहें।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायती राज विभाग एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान तथा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के विभागीय अधिकारी, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला एवं जेजेएम के ओएसडी एसके शर्मा भी उपस्थित थे।