एकीकरण मामला: जलनिगम एवं जलसंस्थान के अधिकारी-कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की समन्वय समिति

Uttarakhand


photo: जलनिगम एवं जलसंस्थान के अधिकारी

देहरादून (रिपोर्ट: फैज़ान ‘फ़ैज़ी’)

उत्तराखंड पेयजल निगम समन्वय समिति एवं उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा की इंजीनियर जीतेंद्र देव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने आवहन किया कि उत्तराखंड पेयजल निगम एवं जल संस्थान की राजकीय करण एवं एकीकरण की लड़ाई संयुक्त रूप से लड़ी जाएगी बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा दोनों विभागों का एक संयुक्त मोर्चा गठन करने का निर्णय लिया गया l विजय खाली एवं रमेश बिंजोला को संयुक्त मोर्चे के संयोजक मनोनीत किए गए l श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह रावत , संजय जोशी , रमेश आर्य , धन सिंह नेगी, रामचंद्र सेमवाल , जगमोहन सिंह बिष्ट , प्रवीण गुसाईं , प्रेम किशोर कुकरेती, प्रवीण गुसाईं , सौरव शर्मा , लाल सिंह रौतेला, जल संस्थान के राजेश गोला , जल निगम गीत मणि बेलवाल , जल निगम लक्ष्मी नारायण भट्ट , जल निगम धर्मेंद्र चौधरी, जल निगम शीतल शाह , जल निगम एस पी देवड़ा ,पेंशनर्स मनमोहन नेगी ,पेंशनर्स विजय शाह, जल संस्थान भरतराम सेमवाल जल निगम शेखर जोशी जल निगम पूरण सिंह मेहरा जल निगम आदि को सह संयोजक एवं संदीप मल्होत्रा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए l