उत्तराखंड जल निगम व उत्तराखंड संस्थान को खत्म करने की हो रही साजिश

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित पेयजल एवं सीवरेज कार्यों का निर्माण कार्य पेयजल निगम से ना कर कर USDDA द्वारा स्वयं कराया जा रहा है और उसका संचालन कार्य भविष्य में जल संस्थान द्वारा ना कर USDDA द्वारा स्वयं अपने हाथों में लिया जा रहा है। शहरी विकास विभाग द्वारा उत्तराखंड के निर्माण/संचालन के विशेषज्ञ विभाग उत्तराखंड जल निगम व उत्तराखंड संस्थान को खत्म करने की साजिश लगातार की जा रही है। उत्तराखंड के पेयजल व सीवरेज सेक्टर की मजबूती के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम व उत्तराखंड राज्य संस्थान का राजकीयकरण ही एकमात्र विकल्प है। अतः इस संबंध में आज जल संस्थान मुख्यालय नेहरू कॉलोनी में एक दिवसीय संयुक्त धरना कार्यक्रम जल संस्थान व जल निगम संयुक्त मोर्चा द्वारा रखा गया है।