देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: केंद्रीय विद्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून द्वारा प्राचार्य संजय कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने आज़ादी का अमृत महोत्सव पर, वीरों के बलिदान की गाथा मिलकर गाते हैं।
आज़ादी का अमृत महोत्सव चलो मनाते हैं।।……


गीत केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग में मीनाक्षी जैन (उपायुक्त देहरादून संभाग) द्वारा रिलीज़ किया गया। गीत की पूरी टीम रिलीज़ पर मौजूद रही।

पूरी टीम इस प्रकार हैं
संजय कुमार प्राचार्य के वी, (आईटीबीपी देहरादून ) प्रायोजक, कहकशाँ गीतकार ( प्रशिक्षित स्नातक कला शिक्षिका) गायक डॉ. राजकिशन, नीलम काला उनियाल, रत्ना रावत , ज्योति प्रिया अभिभावक अरुणिमा मौर्य छात्रा, बारहवीं कक्षा, सुश्री सयूरी, कक्षा पांच, मास्टर प्रणव मौर्य , छात्र, कक्षा तीन रिकॉर्डिंग कलाकार और संगीत समन्वयक राजकुमार भारती

इन-हाउस स्टूडियो गाने की रिकॉर्डिंग “सुरमंदिर” (द म्यूजिकल स्टूडियो) केवी, आईटीबीपी, देहरादून
संगीतकार (जैज़ बैंड) सौजन्य – आईटीबीपी, उत्तरी सीमांत प्रागी लाल (जैज बैंड के प्रमुख) एच.सी. भृगु मोहन (गिटार) सी.टी. चबीनाथ (सैक्सोफोन) सी.टी.अशोक कुमार (बांसुरी) सी.टी. सतवीर सिंह (की बोर्ड) केवी, आईटीबीपी म्यूजिकल सेलेब्रिटीज संजय कुमार , प्राचार्य, के वी, आईटीबीपी, देहरादून (प्रायोजक एवम् वादक) ग्लैडविल जॉन (तबला और ढोलक) मुहम्मद अदी कक्षा १०(गिटार)
हेमलता नृत्य निर्देशक,पीयूष मंदरावाली,APHY सिनेमैटोगर करण थापा ,दीपांशु , रूबी राणा, प्रोडक्शन हाउस मोहित कुमार संपादक माक स्टूडियो बी-82, मायापुरी अजबपुर कलां, देहरादून, पावरपॉइंट प्रस्तुति (सौजन्य) अनुराधा आहूजा (स्क्रिप्ट और संपादन) राहुल सिंह, पावरपॉइंट प्रस्तुति (डिजाइनिंग और पृष्ठभूमि स्कोर) प्रदीप जोशी मोजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी की पूरी टीम के अथक प्रयासों से 15 अगस्त 2022 आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अमृत महोत्सव गीत लॉन्च हुआ। मनु महाराज डीआईजी, आईपीएस, आईटीबीपी, उत्तरी सीमाद्वार, देहरादून (उत्तराखंड) व अध्यक्ष, वीएमसी ,के वी, आईटीबीपी का भी विद्यालय परिवार उनके योगदान के लिऐ विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्य करता है , और गीत के सफल विमोचन पर शुभकामनाएं प्रेषित करता है।