पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में हस्त शिल्प कार्यशाला का हुआ आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून में 14 से 15 फ़रवरी 2024, विद्यार्थियो के लिए हस्त शिल्प कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्जवन के साथ किया।

कार्यशाला के प्रथम दिन आर्टिजेन अनिला सिद्दीक़ी द्वारा बच्चों को परंपरागत खिलौने बनाना सिखाएं जिसमे बच्चों ने खूब उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।


कार्यशाला को सफ़ल बनाने में ऋतु काला, सुलेख चंद, मधुमंति एवम् कहकशां ने पूरा सहयोग दिया। बच्चों ने अपने खिलौने बड़े जोश के साथ तैयार किए और खिलौनों के साथ सेल्फी भी ली।


दूसरे दिन 15 फरवरी को बच्चों ने स्ट्रिंग आर्ट में पांडा, हाथी व अन्य कला कृतियां तैयार की, साथ ही सॉफ्ट टॉयज की बची हुई कतरन से चाबी के रिंग में डालने के लिए सुंदर आकृतियां भी बनाई।


प्राचार्य महोदय ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की और भविष्य में ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन के लिए उम्मीद जताई।