बहुत दुःखद खबर-

UP कैडर के IPS दीपक रतन का असामयिक निधन, अभी वर्तमान में वे CRPF में तैनात थे। वर्ष 1997 बैच के IPS थे दीपक रतन। उनकी पत्नी आईएएस कामिनी रतन चौहान हैं। पुलिस महकमें सहित पूरी ब्यूरोक्रेसी में इस घटना से शोक की लहर है। वर्तमान में दोनों पति पत्नी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।