देहरादून। Big News Today अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस ( इंटरनेशनल डे फॉर ओल्डर पर्सन ) International day for older person के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान pcs jharna kamthan द्वारा 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाता को सम्मानित किया गया।
cdo jharna kamthan भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतायु वर्ग के मतदाताओं की निर्वाचन में सहभागिता के दृष्टिगत 1 अक्टूबर को 19-रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 144 लाडपुर चक रायपुर मतदान केंद्र के 100 वर्षीय मतदाता विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह को उनके घर पर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार शादाब खान, बीएलओ रेखा रावत, बीएलओ सुपरवाईजर नीमा बडोनी तथा प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून उपस्थित थे।

cdo dehradun इसके साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून व तहसील सदर के स्टाफ द्वारा विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर कैंट के अंतर्गत मतदान केंद्र विजय पार्क की सावित्री डोरा पत्नी श्यामलाल डोरा उम्र 102 वर्ष को उनके आवास -घर पर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएलओ संगीता भट्ट, बीएलओ सुपरवाईजर संजय चौहान भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने इनके अलावा श्रीमति सरोज, निवासी 19 रायपुर भाग संख्या 95 बैंक कॉलोनी जयपुर कला को उनके घर पर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त सौ वर्ष के 2 अन्य मतदाता भी चिन्हित किए गये थे जो वर्तमान में निवास पर नहीं मिल पाए।

