देहरादून BIG NEWS TODAY : सरकारी कार्यों में बाधा डालने और बलवा करने के आरोपी के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में दर्ज मुकदमे के आरोपी जो कि न्यायालय से जमानत कराकर फरार चल रहा था को आज स्थानीय पुलिस ने 13 वर्षों बाद गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए व्यक्ति पर पुलिस ने 2.5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. वर्ष 1995 में उत्तरांचल वन विकास निगम द्वारा 40 अस्थाई चतुर सैनिक कर्मचारियों को कार्य से हटाया गया था जिस पर उक्त कर्मचारियों द्वारा आक्रोशित होकर कर्जन रोड स्थित वन विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था l 24 जुलाई 1995 को तत्कालीन महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम के एन सिंह द्वारा करीब 30 अस्थाई कर्मचारियों के विरुद्ध डॉलर वाला कोतवाली में धारा 147 ,353, 506, 342 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया थाl
पुलिस द्वारा नामजद नरीफों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था जिसमें गोपाल शाह पुत्र रामलाल शाह निवासी ग्राम सुरकाली कब कोर्ट जिला बागेश्वर न्यायालय में कभी भी पेश नहीं हुआ था जिस कारण न्यायालय द्वारा उसको फरार घोषित कर दिया गया था l तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून में फरार आरोपी गोपाल शाह के खिलाफ₹2500 का इनाम घोषित कर दिया था पुलिस तभी से लगातार इनामी गोपाल शाह की तलाश कर रही थी l
वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने फरार और इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत रविवार को दलन वाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर बागेश्वर में दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया एसपी ने बताया कि पकड़े गए 2500 के इनामी आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा l एसपी ने बताया कि इनामी और फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा तथा ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेज कर उनके खिलाफ अन्य स्वतंत्रता धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगीl

