Big Impact: बिग न्यूज़ टुडे की ख़बर का एकबार फिर हुआ बड़ा असर, हिमालयन कल्चरल सेंटर का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण, बिग न्यूज़ टुडे ने प्रकाशित की थी ख़बर, पीएम के कार्यक्रम में शामिल किया गया कल्चरल सेंटर का लोकार्पण करना

Uttarakhand


हिमालयन कल्चरल सेंटर, गढ़ी कैंट देहरादून Photo by: bignewstoday.in

देहरादून ( बिग न्यूज़ टुडे)

बिग न्यूज़ टुडे की ख़बर का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। हिमालयन कल्चरल सेंटर का लोकार्पण का दिन आखिरकार आ ही गया है। 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देहरादून दौरे पर हिमालयन कल्चरल सेंटर का लोकार्पण करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी उत्तराखंड की करीब 18हज़ार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी बड़े पैमाने पर हो रही है। लोकार्पण और शिलान्यास वाले योजनाओं से संबंधित अधिकारी और उनके विभाग दिनरात एक कर रहे हैं।

Big Project: करोड़ो की लागत से बने हिमालयन कल्चरल सेंटर का आखिर कब होगा लोकार्पण , बड़ी परियोजना बनी हुई है सफेदा हाथी जैसी? नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़िए पिछली खबर क्या थी।

https://www.facebook.com/105291834398161/posts/418648406395834/

Big Project: करोड़ो की लागत से बने हिमालयन कल्चरल सेंटर का आखिर कब होगा लोकार्पण , बड़ी परियोजना बनी हुई है सफेदा हाथी जैसी?

कुछ दिन पहले ही अपने पसंदीदा पोर्टल bignewstoday.in ने ख़बर प्रकाशित की थी कि करोड़ो रुपये की लागत से देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में बने हिमालयन कल्चरल सेंटर का लोकार्पण नहीं हो रहा है और एक सफेद हाथी के रूप में भवन खड़ा है। अब जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी के 4 दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में रैली के दौरान कुछ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है जिसमें करीब 60करोड़ से अधिक की लागत से बने हिमालयन कल्चरल सेंटर का लोकार्पण भी शामिल किया गया है। इस कल्चरल सेंटर के जरिये उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति को सहेजा जा सकेगा और लोक कलाकारों, रंगकर्मियों को प्रदर्शन का बेहतरीन केंद्र मिलेगा।