
देहरादून (Big News Today)

वन विभाग में आज पुष्कर सिंह धामी की दबंग सरकार ने बड़ीकार्यवाही करते हुए सरकार ने pccf यानी प्रमुख वन संरक्षक जेएस सुहाग और जिम कॉर्बेट के पूर्व डीएफओ किशनचंद को सस्पैंड कर दिया गया है। इनपर भी जिम कॉर्बेट में अवैध निर्माण और पेड़ कटान विवाद की जांच की आंच पहुंची है, विभागीय सूत्रों का कहना है कि साथ ही कई अनियमितता और लापरवाही का आरोप इन अफसरों पर है। आज ही जिम कॉर्बेट रामनगर पार्क के निदेशक राहुल को भी हटाकर मुख्यालय से अटैच किया गया है।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा है कि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भर्ष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।
इस सारे मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, एक सवाल तो यही है कि क्या जिम कॉर्बेट विवाद में सीधे तौर पर pccf जेएस सुहाग की जिम्मेदारी बनती है या नहीं? क्या जिमकोर्बेट मामले में उनको उतने वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार होते हैं? दूसरे सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीनियर आईएफएस अफसर कपिल जोशी और अमित वर्मा ने करीब 500 पेज की एक बड़ी जांच रिपोर्ट भी शासन को भेजी थी, तो सवाल ये है क्या उसमें सामने आए सारे फैक्ट को भी संज्ञान में लिया गया है या नहीं? बहरहाल अभी इस मामले में कई कड़िया सामने आने की उम्मीद है। इस सारे में मामले में अभी किसी संबंधित अफसर का कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं आयी है, जैसे ही प्राप्त होगा वो प्रकाशित किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिम कॉर्बेट में अवैध निर्माण और पेड़ कटान मामले की जांच केंद्रीय हाईपावर्ड कमेटी कर रही है, जिसकी 29अप्रैल को सुनवाई होनी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच कमेटी से पहले ही सरकार ने इस मामले में ये बड़ा एक्शन लिया है।