देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों को लेकर आखिरकार शासन ने तबादला सूची जारी कर दी है. शासन की तरफ से जारी हुई सूची में वन मुख्यालय से लेकर फील्ड स्तर के आईएफएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.
सरकार ने मंगलवार देर रात 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। डॉ. समीर सिन्हा को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक बनाया गया है। वहीं, पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उप सचिव, वन सत्यप्रकाश सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ. धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है।

