देशभर में मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार, हरीश रावत ने ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को खिलाई मिठाई

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर (मीठी ईद) का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के भी अलग-अलग शहरों में ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की खुशहाली, तरक्की, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. वहीं उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रुड़की में ईदगाह पहुंचकर सभी नमाजियों को मिठाई खिलाकर ईद की बधाई दी.

रुड़की ईदगाह में करीब 30 हजार लोगों ने नमाज अदा की. साथ ही शहर की अलग-अलग मस्जिदों में भी ईद-उल फितर की नमाज अदा की गई है. ईदगाह में आज मुफ़्ती सलीम ने नमाज पढ़ाई. इस दौरान मुफ़्ती सलीम ने कहा कि प्रशासन की ओर से बड़ा सहयोग मिला. मुफ्ती सलीम ने दुआ के दौरान हिंदुस्तान में युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को इस नशे की लत से बचा कर रखें.