उत्तराखंड से बड़ी खबर, 7 आईएएस और 7 PCS के तबादले, बंशीधर तिवारी बने VC MDDA

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए आईएस बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त बनाया गया।

मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त का पदभार किया गया वापस।

बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी ।डीएम सोनिका से वीसी एमडीडीए की जिम्मेदारी ली गई वापस।

संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास व प्राधिकरण की जिम्मेदारी।

नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी
आशीष भट्टगई को निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर।

निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण।

विनोद गिरी गोस्वामी को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन।

बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन और मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय।

अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी ली गई वापस।

मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा की जिम्मेदारी वापस।

सुंदरलाल सेमवाल को सचिव रेरा की जिम्मेदारी दी गई।