Big News Today उत्तराखंड में मधुमक्खी और ततैया के काटने से क्षति होने पर मुआवजा मिलेगा. मधुमक्खी और ततैया ऐसे wildlife वन्यजीवों में शामिल किए गये हैं, जिनके काटने से क्षति होने पर मुआवजा मिलेगा। Cm Pushkar singh dhami धामी कैबिनेट की बैठक में वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली-2023 को मंजूरी दी गई है। अब घायल होने पर 15 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायल होने पर 1 लाख रुपये तथा मृत्यु होने पर 6 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। राज्य में पहली बार Honey Bee मधुमक्खी और ततैया को भी ऐसे वन्यजीवों में शामिल किया गया है, जिनके काटने से किसी प्रकार की क्षति होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा। Uttarakhand Forest साथ ही वन विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद को समाप्त करके दो सहायक निदेशक के पद बढ़ाए गए हैं।
