केदारनाथ में हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। हेलीकॉप्टर धाम से पांच तीर्थ यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी लौट रहा था, तभी घाटी में कोहरा छा गया। ऐसे में पायलट ने गरुड़चट्टी में पुराने पैदल मार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड हो जाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से पांच तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी लेकर जा रहा था। इस दौरान उड़ान भरते ही वहां मौसम खराब हो गया। जिस कारण हेलीकॉप्टर को धाम के पुराने पैदल मार्ग पर ही उतारा गया।