नैनीताल के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव गौनियारों के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से ग्रामीण आक्रोशित

Dehradun Uttarakhand


हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: : नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव गौनियारों के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से ग्रामीण आक्रोशित है। 2 माह पूर्ण होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी ।

आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है जो प्रदेश में कानून व्यवस्था कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल हैं। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने हल्द्वानी बुद्ध पार्क में चंदन के परिजनों व ओखलकांड़ा ग्रामवासियो को अपना समर्थन और भरोसा दिलाया की कांग्रेस उनके संघर्ष में साथ है।