हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सांसद नरेश बंसल के आवास पर उनकी स्व.माता जी को दी श्रद्धांजलि

Dehradun Delhi Haridwar Haryana Mussoorie Panchkula Roorkee Uttarakhand


उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल , सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भी दी श्रद्धांजलि

BIG NEWS TODAY : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल के आवास पर पहुंचे। उनके अलावा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल , सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद कांता कर्दम भी डॉ. नरेश बंसल के आवास शोक व्यक्त करने पहुंचे।

डॉ. नरेश बंसल जी की माता जी स्व. पानो देवी जी का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी जी व सभी नेताओं ने डा. नरेश बंसल की पूज्य माता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री नायाब सिहं सैनी व अन्य नेतागण ने डॉ. नरेश बंसल की पुज्य माता पानो देवी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की व परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने ढांढस भी बंधाया और आश्वस्त किया कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नेताओं,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।