देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राजनीतिक गलियारों में हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को पार्टी देने के मामले में भी हरीश रावत अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने एक बार फिर दावतों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में अपने हाथों से भुट्टा भूनकर कार्यकर्ताओं को खिलाया. इस दौरान हरदा पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. बीती रोज पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया था. जिस पर हरीश रावत ने कहा कि ‘मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं’. साथ ही कहा कि ‘मैं एक छोटा सा उत्तराखंडी नागरिक हूं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुख से लोकल पर वोकल निकला है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है.’ प्रदेश के उत्पादों को जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल पा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड के एजेंडे को भूले नहीं हैं और उत्तराखंड के ये उत्पाद हमारी आर्थिकी को मजबूत करने में काफी सहयोगी हैं।
