हरीश रावत ने सीएम के करीबी यतीश्वरानंद पर साधा निशाना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:  पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद पर हमला बोला है तो वहीं भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी पर भी निशाना साधा है. हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सलाह दी है कि वह बेहद ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री की छवि पूरी तरह से साफ होनी चाहिए. लेकिन हरिद्वार में कुछ लोग जो बालू यानी खनन के खेल में शामिल हैं, ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री को खुद से दूर रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बीच गुटबाजी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री का अपना विवेक है कि वह किसे अपने साथ रखें और किसे नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और एक विधायक के डर से मदन कौशिक जो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनसे दूरी बनाए हुए हैं. इसीलिए हरिद्वार में किसी भी कार्यक्रम में वे दोनों साथ में ही दिखाई दे रहे हैं