हरिद्वार/देहरादून (Big News Today) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत आजकल हरिद्वार जनपद में बहुत सक्रिय हैं। वे जनपद में क्षेत्रीय जनता के बीच भागदौड़ करके आजकल खूब पसीना बहा रहे हैं। क्योंकि हरक सिंह रावत आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। आज सोमवार को हरक सिंह रावत ने हरिद्वार जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और साथ ही वर्तमान हालातों को लेकर भी चर्चाएं की। गौरतलब है हरिद्वार जिले की ग्रामीण सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत विधायक हैं। और हरीश रावत खुद भी हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के संकेत दे चुके हैं। और इन दोनों नेताओं की ही आपस मे सियासी अदावत है। हालांकि ये अभी तय नहीं है कि कांग्रेस से किस नेता को लोकसभा का टिकट मिलेगा, लेकिन हरक सिंह रावत हरिद्वार में खूब पसीना बहा रहे हैं।

हरिद्वार के लक्सर विधानसभा छेत्र में दिलशाद अहमद मुबारक अली (पूर्व प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखण्ड ) की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए और नव दम्पति को बधाइयाँ दी। हरक सिंह रावत से शादी समारोह में पहुंचे तमाम लोगों ने भी मुलाकात की। देखिये कुछ तस्वीरें।
डॉ. हरक सिंह रावत लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के ग्राम पंचहेड़ी में सचिन चौहान के आवास पर कीर्तन में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में हरक सिंह रावत ने पूजा की।
इन कार्यक्रमों के अलावा कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के क्षेत्रीय लोगों के साथ भी मुलाक़ात की। हरक सिंह रावत ने लोगों की समस्या सुनी और उनके समाधान पर भी चर्चा