हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने फ‍िर जारी किया समन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन जारी कर दो अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे और कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में हरक सिंह रावत को समन जारी किया है। पिछले समन पर हरक सिंह रावत ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

हरक सिंह रावत को पहले 29 फरवरी को यहां ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन उन्होंने कुछ काम का हवाला देकर नोटिस को टाल देने का अनुरोध किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले के सिलसिल में सात फरवरी को रावत एवं अन्य के परिसरों पर छापा मारा था। पहले, इस मामले में रावत की पुत्रवधू और पूर्व कांग्रेस नेता अनुकृतिु गोसाईं को भी ईडी ने समन दिया था लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं। गोसाईं ने इस माह के प्रारंभ में कांग्रेस छोड़ दी थी।