हल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर बवाल, 250 से अधिक घायल व छह की मौत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पथराव और आगजनी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्द्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। यह आदेश आज रात 9 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगा। शहर के चर्चित बनभूलपुरा इलाके में सरकारी भूमि (नजूल) पर बनी अवैध मदरसा व नमाज स्थल ध्वस्त करने गई पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने पर भी हमला कर दिया। वहां खड़ी पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मियों ने थाने से भागकर जान बचाई।

जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना ने रात में ही कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए हैं। रात में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। चार कंपनी पीएसी समेत जिले भर के थाने व चौकियों का स्टाफ बनभूलपुरा पहुंच गया। उपद्रवी चिन्हित किए जा रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को बाजार एवं सभी स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।