देहरादून BIG NEWS TODAY : शहर में रविवार को अमर उजाला ग्रीनाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने रविवार को आयोजित “ग्रीनाथॉन” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी संख्या में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

