देहरादून बिग न्यूज़ टूडे: देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर शहर में सौन्दर्यकरण के कार्य चल रहे हैं। मुख्य मार्गों पर सड़क किनारों पर जहां बिजली के खंबों अव्यवस्थित तारों के जाल फैले और लिपटे हुए हैं उनको हटाने तथा व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है। बिजली के खंभों से तारों के जाल को हटाकर व्यवस्थित करने कारण कुछ स्थानों पर इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रह सकती हैं, जिनको जल्दी ही इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही ठीक करके बहाल करने की कोशिश की जा रही हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल एफआरआइ तक और इसके आसपास के समस्त क्षेत्र को सड़क से लेकर साइड की दीवारों और सड़कों पर खंभों को व्यवस्थित किया जा रहा है।

भ्रामक खबर पर होगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय द्वारा इंटरनेट व ब्रॉडबैंड केबिल सेवाएं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बाधित रहने की सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को भ्रामक बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कुछ सोशल मीडिया द्वारा 10 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहने की भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है जो कि सही नहीं है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमकाया जा रहा है। दरअसल, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है। दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने रविवार को एयरपोर्ट से एफआरआइ तक सड़क की स्थिति व शहर में चल रहे निर्माण व सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया था।
जिला प्रशासन की ओर से समस्त दूरसंचार कंपनियों और केबल ऑपरेटरों को बिजली के खंभों पर फैले अव्यवस्थित तारों के जाल ठीक करने अथवा हटाने के भी निर्देश दिए गये थे। प्रशासन द्वारा तारों की व्यवस्था ठीक करने को लेकर कुछ स्थानों पर ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रभावित हुई जिनको जल्द ठीक किया जा रहा है।