BIG NEWS TODAY : आजकल युवक युवतियों की दोस्ती और संबधों को लेकर कई प्रकार के मामले समाज में लगातार सामने आ रहे हैं। जिनमें प्रेम प्रसंग, विजातीय और अंतर्धार्मिक संबंधों का भी खुलासा होता है। बहरहाल, अभी प्राप्त ताजी सूचना के अनुसार, जनपद देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में रविवार को प्रेमी युगल को लेकर कहा सुनी के बाद हुए एक संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया। girlfriend boyfriend kya hai mamla
काफी हंगामे के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। प्रेम नगर सीओ रीना राठौर ने बताया कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक मकान पर ड़का और लड़की ठहरे हुए थे। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उसका विरोध किया और हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। जिसके बाद में पुलिस ने घंटे की मशक्कत के बाद शांत कराया। बताया गया है की लड़की बालिग थी और अपनी मर्जी से अपने दोस्त के वहां गई थी। girlfriend boyfriend kya hai mamla

