Big Special: दुनिया का पहला ऐसा ‘गिरगिट’ जिसे पूंछ पकड़कर या मुँह चबाकर सीधे खा सकते हैं, लेकिन ऐसा गिरगिट जिसे देखते ही शरीर मे झुरझुरी सी दौड़ जाए, देखिये ऐसा गिरगिट आया कहाँ से!

Uttarakhand


(Report By: BNT Desk)

आपने अपनी जिंदगी में तरह-तरह के गिरगिट देखे होंगे, ऐसे गिरगिट भी देखे होंगे जो रंग बदलते हैं। कई बार जंगल के रास्ते में आपने गिरगिट देखे होंगे कभी-कभी घर के आंगन के पेड़ पर भी गिरगिट दिख जाते हैं । कुछ गिरगिट ऐसे होते हैं जो रंग बदलते हैं, कुछ गिरगिट ऐसे होते हैं जो रंग नहीं बदलते लेकिन इतना तो तय है की गिरगिट सामने आते ही ज्यादातर लोगों के शरीर में झुरझुरी सी दौड़ जाती है। लेकिन क्या आपने ऐसा गिरगिट भी देखा है कि जिसकी पूंछ पकड़कर आप सीधे खा सकते हैं आइए हम आपको आज दिखाते हैं एक ऐसा गिरगिट जिसे पूंछ पकड़कर आप सीधा अपने मुंह में रख सकते हैं , उसको खा सकते हैं । ये दुनिया में ऐसा पहला गिरगिट है जिससे आप चाव से खा भी सकते हैं। इस अनोखे गिरगिट की कहानी आपके लिए लेकर आया है बिग न्यूज़ टुडे । इस गिरगिट को आप चाहे पूछ से पकड़ कर खाएं चाहे इसका मुंह चबाकर खाएं आपका मन करेगा कि आप पूरा गिरगिट खा जाए।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा गिरगिट है, तो चलिए हम रहस्य से पर्दा हटाते हैं। ये गिरगिट बना हुआ है मॉडलिंग चॉकलेट से और इसको बनाया है अमेरिका में केक सेंसेशन वर्ड चैंपियन हेमू बासू ने। हेमू बासू देहरादून के रायपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं और अमेरिका में अपने पति और बच्चों के साथ सेटल्ड हैं। हेमू बासू मॉडलिंग चॉकलेट और फ़ॉन्डेड केक के स्कल्पचर बनाने के लिए विश्वभर में जानी जाती हैं और कई अंतरराष्ट्रीय केक प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। अब उन्होंने मॉडलिंग चॉकलेट से ये करीब 3 फिट से ज़्यादा लंबा गिरगिट वाला केक बनाकर सनसनी मचा दी है। अमेरिका में ये एक प्रतियोगिता में हेमू बासू ने ये स्कल्पचर तैयार किया है।