BIG NEWS TODAY : रक्षाबंधन के अवसर पर देहरादून की पुलिस ने बहनों को एक सुखद तोहफा दिया है। हालांकि तोहफा या गिफ्ट तो होता ही खुशियों भरा लेकिन पुलिस ने जो तोहफा दिया है उसने रक्षाबंधन पर बहनों की खुशियों को ही दोगुना कर दिया है , और सच कहें तो कई भाईयों की खुशियों भी बढ़ा दिया है। ये तोहफा ऐसा है कि जिसको मिले वो खुशी से झूम उठता है। आईए आपको बताते हैं कि क्या है ये खास तोहफा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था, जिस पर खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा शनिवार को सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड एवं बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून में खोये हुए 17 लाख मूल्य के 101 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रक्षाबन्धन पर्व से पूर्व बहनो/आम जन को साइबर सैल द्वारा रिकवर किये गये मोबाइलों को उनके स्वामियों लक्ष्मी कुमारी, नेहा, अन्जु मिश्रा , हेमा भट्ट, विकास नौटियाल, संजय प्रसाद सेमवाल, शहनवाज अली, सरबजीत सिंह,सार्थक कैन्थोल और आफताब अली के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
अजय सिंह ने कहा कि खरीदे गए मोबाइल चोरी के होते हैं और सब कुछ जानते हुए भी जानबूझकर सस्ते दामों में मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति कानून के शिकंजे में फंस सकता है कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति कच्चे लालच में आकर चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन ना ही खरीदेl
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की कि वह बिना किसी पक्के बिल और अन्य दस्तावेजों जो मोबाइल फोन से संबंधित हो और कोई उसको खरीदना चाहता है तो बिना कंफर्म किया हुए किसी से मोबाइल फोन इस लालच में ने खरीदे की जो मोबाइल फोन में ले रहे हैं वह काफी महंगा होने के बावजूद उनका सस्ते दामों में मिल रहा हैl

