श्रीनगर में गौवंश के गले मे डाले जा रहे हैं विशेष पट्टे, जानिए क्या है मामला?

Dehradun Delhi Uttarakhand


श्रीनगर/गढ़वाल : (Big News Today) गौ-सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुए नगर क्षेत्र में बेसहारा गाय-बछड़ों आदि के गले में रेडियम पट्टा डालने का अभियान शुरू किया है। समिति के उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी बेसहारा गायों के गले में रेडियम पट्टा बांध कर अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि रात में सड़कों पर घूमते गाय-बछड़ों से होने वाली दुर्घटना रोकने गाय बछड़ों की सुरक्षा के उद्देश्य से उनके गले में रेडियम पट्टा डालने का निर्णय लिया गया है। कहा कि गाय के गले में रेडियम पट्टा होने से रात में वाहन चालक को दूर से ही दिखाई दे जाएगा। जिससे गौवंश दुर्घटनाग्रस्त होने से बचेंगे। भंडारी ने बताया कि बुधवार को 21 रेडियम पट्टे शहर में बेसहारा घुम रहें गौवंश के गले में लगाये गये।