देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: शुक्रवार को उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा फायर स्टेशन देहरादून पर अग्निशमन एवं राहत बचाव उपकरणों का डेमोंस्ट्रेशन/परस्तुतिकरण आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न फर्मों द्वारा फोम टेंडर, वाटर टेंडर एवं फायर फाइटिंग रोबोट का डेमो दिया गया, उक्त फायर फाइटिंग रोबोट संकरी गलियों ऐसे अग्नि जोखिम वाले संस्थान जहाँ धुंए या विषैले फ्यूम्स आदि की मौजूदगी में कार्य करना कठिन हो वहां इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

डेमो के समय पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग, उप-निदेशक संदीप राणा, सी0 एफ0 ओ0 राजेंद्र सिंह खाती, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी मय स्टाफ मौजूद रहे.

उच्चाधिकारियों द्वारा चार धाम यात्रा व मानसून सीजन के दृष्टिगत समस्त वाहन/मशीन/उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया.


