उत्तराखण्ड के धराली में आपदा राहत अभियान: फायर सर्विस पुलिस जवानों ने अस्थायी पुल बनाकर बचाई ग्रामीणों की जान
BIG NEWS TODAY: (धराली/उत्तरकाशी, 10 अगस्त 2025) — उत्तराखण्ड के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी उत्तराखण्ड फायर सर्विस पुलिस की टीमों ने एक मिसाल पेश की है। अत्यंत दुर्गम और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में भी जवानों ने ग्रामीणों की जान बचाने के लिए अस्थायी पुलों का निर्माण कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

गंगोत्री घाटी के धराली क्षेत्र में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण कई गांवों का संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गया था। नदी-नालों में उफान और रास्तों के कट जाने से ग्रामीण फंसे हुए थे। ऐसे हालात में उत्तराखण्ड फायर सर्विस पुलिस की टीमें भी मोर्चा संभालते हुए राहत कार्य में जुट गईं।

फायर सर्विस उत्तराखण्ड के अधिकारी (आईजी) आईपीएस मुख्तार मोहसिन, ने बताया:
“आपदा के बाद हालात बेहद गंभीर थे। कई ग्रामीण जोखिम में थे और समय पर राहत नहीं मिलती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। हमारी टीमों ने तत्परता दिखाते हुए अस्थायी पुल तैयार किए और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। कठिनाई जरूर थी, लेकिन मानव सेवा ही हमारा संकल्प है।”

स्थानीय प्रशासन, SDRF और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर राहत कार्य को अंजाम दिया गया। जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर वृद्धों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने भी जवानों के साहस और समर्पण की सराहना की।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब भी राहत कार्य जारी है, लेकिन प्रशासन की तत्परता और सुरक्षा बलों की निष्ठा से हालात नियंत्रण में हैं।