ब्लैकमेल करने के आरोप में 2महिला सहित 7 न्यूज़ पोर्टल संचालकों पर मुकदमा दर्ज, नए कॉल सेंटर से मांगे थे 50लाख पर 5 लाख में हुए तय, फर्जी पत्रकारों के कारण ही बदनाम होता है पेशा और जिम्मेदार पत्रकार

Dehradun Delhi Uttarakhand


 देहरादून (Big News Today) एक नए स्टेबलिश हो रहे कॉल सेंटर के संचालकों से वीडिओ बनाकर 50 लाख रुपये की डिमांड करने अन्यथा वीडिओ वायरल करने की धमकी देने वाले 7 न्यूज पोर्टल संचालकों के विरुद्ध पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ धारा-147/323/384  में मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की गई, एक दिन की हिरासत के बाद थाने से ही निजी मुचलकों पर जमानत दे दी गई, और मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

फर्जी सोशल मीडिया पत्रकारों से मोलभाव और माफी के बाद कॉल सेंटर संचालको की 5 लाख रुपये में बात तय हो गई थी। इसके बाद कॉल सेंटर संचालकों का एक साथी कहीं से रुपये लेकर आने की बात कहकर पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस को बुला लाया।

इनके विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज

पोर्टल के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले अमन कुमार (न्यूज बदलाव), सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया), रंजीत सिंह (न्यूज बदलाव), परवेज अंसारी एवं सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट), बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल), रोहिना (खबर 24) के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पटेलनगर थाना क्षेत्र के ओर्चिड अपार्टमेन्ट, इंजिनियर्स एन्क्लेव निवासी यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा ने थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराते हुवे बताया की अपने साथियो आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था। मंगलवार की शाम 8 बजे 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया तथा 50 लाख रुपये की माँग करने लगे। तहरीर में यश शर्मा ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के सामने हाथ-पैर जोड़े और माफी माँगी तो 5 लाख रुपये देने पर बात पक्की हो गई। बाद में पता चला की ये लोग न्यूज़ पोर्टल वाले हैं और वीडियो बनाकर अवैध वसूली में जुटे हैं। आरोपियों ने फोटो व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 5 लाख रुपये नहीं दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे।

कॉल सेंटर की भी होगी जांच: उधर पुलिस इस नए स्थापित हो रहे कॉल सेंटर की जांच करने की भी बात कह रही है। माना जा रहा है कि कॉल सेंटर में ऐसा क्या काम हो रहा था जिसके कारण सोशल मीडिया पोर्टल संचालकों ने 50 लाख रुपये की डिमांड रखी और उनसे मोलभाव व हाथपैर जोड़कर 5लाख रुपये देने पर बात पक्की करी गई।

featured image:courtesy