वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट का हुआ एलान

Bollywood


बई,- बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म जुग जुग जियो 24 जून 2022 को रिलीज होगी। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिकायें है। राज मेहता निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। यह फिल्म अगले साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी वरूण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर करते हुये लिखा, “ परिवार ही सब कुछ है। इस लिए जुग जुग जियो 24 जून,2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में लेकर आ रहा हूं।” गौरतलब है कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर और नीतू कपूर की भी अहम भूमिका है। फिल्म में दोनों वरुण के माता पिता की भूमिका में नजर आएंगे।