BIG NEWS TODAY उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में अप्रैल से उत्तराखंड में २३ % बिजली दरे बढ़ाने के निर्णय को राज्य की जनता की महंगाई में कमर तोड़ना बताया I
महामंत्री नवीन जोशी ने अपने राजेंद्रनगर स्तिथ कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थेI उन्होंने कहा कि एक और तो भाजपा के नेता और
हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों में मुफ्त बिजली की घोषणा करके आए हैं। electricity price badly hikes says navin joshi
कहा, लेकिन यहां 23 % दाम बढौतरी की तैयारी की जा रही है I जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होता हो और अन्य राज्य यहाँ से बिजली ख़रीदते हो यही से बिजली ख़रीद कर बाजपा के नेता अन्य राज्यों में मुफ़्त की बिजली बाटने की घोषणा करते हैं I आरोप लगाया कि, उत्तराखण्ड के लोगो को मुफ़्त की बिजली के बजाय २३% बिजली के दर बढ़ाने की बात की जा रही हो इससे अधिक पक्षपात और सोतैला व्यवहार राज्य के लोगो के साथ क्या होगाI
महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि सरकार को इस निर्णय पर अविलंब रोक लगानी चाहियेI electricity price badly hikes says navin joshi