
देहरादून (Big News Today Bureau)
बिजली विभाग ने देहरादून में नेशविला रोड पर सड़क के एकदम किनारे पर करीब 5-6 इंच ऊपर से काटकर छोड़ दिये गए लोहे के पुराने वाले बिजली के खम्बों को शुक्रवार को देर रात तक काम करके बिजली विभाग ने जड़ से निकलवा दिया है। अब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेकर bignewstoday और बिजली विभाग के अफसरों को भी धन्यवाद कहा है। दो दिन पहले हमने इस मामले को लेकर ख़बर प्रकाशित की थी। ख़बर प्रकाशित होते ही बिजली विभाग हरकत में आ गया।

दरअसल, नेशविला रोड पर दस्ताना फैक्ट्री के चौक से डोभालवाला इंटर कॉलेज तक कई जगह पर पुराने बिजली के खंभे बिल्कुल सड़क किनारे आ गये थे, क्योंकि अतिक्रमण अभियान के बाद सड़क चौड़ी हुई थी तो उन पुराने खम्बो की जगह पीछे की तरफ नहीं खंबे लगा दिए गए हैं, लेकिन एकदम सड़क किनारे आ चुके पुराने लोहे के रेलवे लाइन जैसे कई खम्बो को बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा गैस कटर से काटते समय सड़क से 5-6 इंच ऊपर से ही काट दिया गया था, जिससे नीचे बचे नुकीले खम्बो से स्थानीय लोगों को तो परेशानी हो ही रही थी बल्कि सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों और सड़क किनारे पैदल यात्रियों के साथ भी किसी दुर्घटना की आशंका और खतरा बना हुआ था।

इस लापरवाही की ख़बर bignewstoday.in में प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए मामले का संज्ञान लिया। क्षेत्रीय एसडीओ जितेंद्र जोशी ने तुरंत ठेकेदार कंपनी को बचे हुए गाटर खम्बों को निकालने के निर्देश दिए। शुक्रवार की देर रात तक उस तरफ के सभी अधूरे कटे हुए उन खम्बो को जड़ से निकाल दिया गया है।

इन खम्बों को निकालने के लिए पहले गैस कटर से सड़क से 2 इंच नीचे करके काटने की कोशिश की गई लेकिन नीचे भूमि होने के चलते गैस कटर ने काम नहीं किया , फिर इनको जड़ से ही खोदकर निकाल दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस लेते हुए बिजली विभाग के अफसरों और लोकप्रिय बिग न्यूज़ टुडे का धन्यवाद किया है।

