कांठ (मुरादाबाद)। गर्मी की माल झेल रहे नगरवासी बिजली की अघोषित कटौती से त्रस्त हैं। दिन भर बिजली विभाग द्वारा नगर एवं क्षेत्रवासियों से आंख मिचौली का खेल जारी रहा।
क्षेत्र में नागरिक भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। बुधवार को पूरे दिन बिजली की अघोषित कटौती से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांठ नगर में जींस, रेडीमेड व वेन्डेज का कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है लेकिन बिजली की ट्रिपिंग होने से उद्योमी एवं फैक्ट्री मालिक काफी परेशान है। नागरिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं एवं धरने प्रदर्शन भी कर चुके हैं। कांठ विद्युत अभियंता किरण पाल सिंह ने बताया अधिक गर्मी के कारण लाइट को ब्रेक देने के लिए मजबूर होकर इस तरह का शेड्यूल बनाना पड़ता है। उन्होंने कहा गर्मी में इस तरह का शेड्यूल बनाना पड़ता है। दिन में भयंकर गर्मी होने के बावजूद भी बिजली आंख मिचौली करती रहती है। कांठ नगर एवं क्षेत्रवासियों ने विद्युत अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। (Feature image courtasy)
