चुनाव आयोग का बड़ा फ़ैसला: चुनाव से जुड़े लोगों को लगाई जाएगी बूस्टर डोज़

Dehradun Delhi Uttarakhand


दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: देश के पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान हो गया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के काम में  लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी को फ्रंटलवाइन वर्क माना जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस की प्रीकॉशनरी डोज़ यानी बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने इस दौरान एक शेर पर पढ़ा, “यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर चिराग जलता है.” गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.