हाथ में आया ज्वॉनिंग लैटर लेकिन ड्राफ्टसमैन नहीं कर पाए ड्यूटी ज्वाईन, अब न्यायालय में मजबूत पैरवी की कर रहे उम्मीद

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून) । युवा काफी मेहनत से पढ़ाई करते हैं, फिर नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के भर्ती आयोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओँ को दिन रात की पढ़ाई करके परीक्षाएं पास करते हैं और नौकरी मिलने की खुशी भी मनाने लगते हैं, लेकिन किसी ना किसी अड़चन के कारण नौकरी मिलते-मिलते अटक जाती है। ऐसी कहानी किसी ना किसी राज्य में, किसी ना किसी भर्ती परीक्षा के मामले में अक्सर सुनने और पढ़ने को मिलती ही रहती है।

ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तराखंड में भी कुछ चर्चाओं में है। जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग से ड्राफ्ट्समैन भर्ती की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अपनी ज्वाईनिंग के लिए खुशी मना रहे थे । भर्ती परीक्षा की मैरिट में शामिल ना हो पाने वाले एक अभ्यर्थी ने न्यायालय में अपील की है। जिससे मामला न्यायालय में चला गया और स्टे हो गया है। अब चयनित अभ्यर्थी सरकार और आयोग से निवेदन करते हैं कि इस केस में मजबूत पैरवी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलवाई जाय।

चयनित अभ्यर्थियों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकातः यूकेपीएससी से ड्राफ्टसैन की परीक्षा पास करके विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मंत्री सौरभ बहुगुणा को भी अपनी स्थिति बताते हुए एक ज्ञापन सौंपा और मजबूत पैरवी की उम्मीद जताई। इसमें संतोषी रावत, धनराज चौहान, कुश रावत, मनवीर चौहान, एवं हसीन सुफियान शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग ने विभिन्न विभागों में ड्राफ्टसमैन के पद के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 77 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलनी है। लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, शहरी विकास विभाग और संस्कृति विभाग आदि शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के कुछ विभागों में ज्वाइनिंग के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सर्किल आंवटन का काम भी हो गया है। कुछ विभागों में पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी चल रही थी लेकिन अब करीब तीन महीने चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया आश्वासन: चयनित अभ्यर्थियों को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि न्यायालय जो निर्देश देगा उसका पालन अच्छे से किया जाएगा। उन्होने अभ्यर्थियों को न्यायालय पर पूरा भरोसा रखने को कहा है।
फोटोः ड्राफ्ट्समैन के पदों पर चयनित अभ्यर्थी

पास हुए अभ्यर्थियों ने निम्नलिखित ज्ञापन मंत्री को सौंपा है।

सेवा में,

माननीय

विषय: UKPSC मानचित्रकार की नियुक्ति के सम्बन्ध में

नमस्कार सर,

UKPSC मानचित्रकार (draftsman) परीक्षा का विज्ञापन, UKSSSC द्वारा 2021 में जारी किया गया था लेकिन नकल प्रकरण के बाद इसे UKPSC को हस्तगत किया गया जिसका विज्ञापन संख्या A-1/Draftsman/S-2/2023-24 दिनांक 23.05.2023 को प्रकाशित हुआ था और जिसकी परीक्षा दिनांक 05.11.2023 को पूर्ण हई व परीक्षा परिणाम 21.12.2023 को आया जिसका अभिलेख सत्यापन 03.01.2024 को पूर्ण हुआ एवं कुछ अभ्यर्थियों का चयन उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा 2023 विज्ञापन संख्या A-1/JE(DR)/E-4/2023-24 में हो चुका है जिनके द्वारा मानचित्रकार का अभ्यर्थन निरस्त करने हेतु आयोग को सूचित किया था, जिसके क्रम में आयोग द्वारा दिनांक- 13.08.2024 को 61 चयनित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया था, इसी क्रम में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 27.09.2024 तक भी अभ्यर्थन निरस्त करने हेतु आयोग को सूचित किया गया था, जिसके क्रम में आयोग ने 03.10.2024 को 24 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया, तत्पश्चात आयोग द्वारा 63 अभ्यर्थियों का प्रतीक्षा सूची का अभिलेख सत्यापन भी दिनांक 18.10. 2024 को पूर्ण कर दिया गया है, जिसमें 35 अभ्यर्थियों के न आने के कारण उनका अभ्यर्धन दिनांक 13.11.2024 को निरस्त कर दिया गया, व दिनांक 06.12.2024 को तृतीय अभिलेख सत्यापन किया गया, दिनांक 08.01.2025 को आयोग द्वारा अंतिम चयन परिणाम मेरिट के आधार पर घोषित किया गया, (Combined Merit list), जिसके क्रम में उत्तराखंड वन विभाग द्वारा 06.02.2025 को नियुक्ति हेतु circle office को निर्देश दिए, प्रत्येक सर्किल ऑफिस द्वारा अभिलेख सत्यापन भी कर लिया गया है। एवं कृषि विभाग द्वारा भी अभिलेख सत्यापन 11.02.2025 कर दिया है,

एक ITI अभ्यर्थी प्रकाश का मेरिट में न आने के कारण न्यायालय में याचिका दाखिल की गई, दिनांक 18.02.25 नाक को न्यायालय द्वारा पूरी भर्ती पर stay लगा दिया गया। जिसकी सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को हुई लेकिन हमारी फाइल takeup ही नहीं हुई, इसके बाद 9 मई 2025 की डेट को भी हमारी बात नहीं सुनी गई अब अगली डेट 5 जून 2025 को मिली है sir आपसे अनुरोध है कि इसकी पैरवी मजबूती की जाय जिससे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके।

भवदीय, समस्त चयनित मानचित्राकार अभ्यर्थी