देहरादून ( Report By- Faizy)

संगीत जब एक बार आत्मा में बस जाता है, तो खुद एक आत्मा बन जाता है, जो कभी नहीं मरता। ऐसे ही एक उत्तराखंड के गायक ध्रुव कुमोला जिनकी आत्मा में संगीत पैदा होते ही बस गया था, क्योंकि ध्रुव कुमोला के माता-पिता और चाचा-चाची भी उत्तराखंड के लोक गायक हैं।इसलिए उन्हें बचपन से संगीत का शौक़ है।
अपनी सुरीली और मधुर आवाज़ से दीवाना बना रहे ध्रुव कुमोला का ब्रहस्पतिवार को नया गाना रिलीज़ हुआ है जिसका टायटल है “दूरियाँ” रुहान भारद्वाज की ओर से निर्देशित ये सॉन्ग दर्शकों को प्यार में डूबा देगा , गाने में ध्रुव और अनमोल परमार की केमिस्ट्री काफी हसीन लग रही है. गाने को ध्रुव कुमोला ने अपनी आवाज़ दी है।गाने के लिरिक्स आयुष पांडेय ने लिखे है ।
वहीं यूट्यूब पर दर्शक इसे स्ट्रीम कर सकते है।
ध्रुव कुमोला ने कहा कि आगे वह अपने गीतों के जरिए प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करेंगे।और उत्तराखंड को फ़िल्मी दुनिया में आगे बढ़ाने और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।

आपको बता दे कि पहाड़ों की रानी मसूरी के सिंगर ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड में सुमेरु फ़िल्म से कदम रख दिया है. ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड फिल्म ‘सुमेरु’ के गानों को अपनी आवाज दी थी।
अपनी मधुर आवाज़ में ध्रुव ने फ़िल्म का “अतरंगी” गाना गाया था जिसको दर्शकों ने काफ़ी पसंद भी किया था।
फिल्म के अभिनेता अविनाश ध्यानी और अभिनेत्री ऋषिराज भट्ट ने भी मसूरी पहुंचकर ध्रुव कुमोला को बधाई दी थी . फिल्म ‘सुमेरु’ उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने पर बनी थी. फिल्म ‘सुमेरु’ 1 अक्टूबर को देशभर में रिलीज हुयी थी।