डीएम का न्याय: धामी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में डीएम देहरादून आर.राजेश कुमार ने बड़ा उदाहरण पेश किया, मात्र 21 दिन में जांच और कार्यवाही हुई, ठेकेदार को भुगतना होगा 3लाख का जुर्माना, 2लाख मिलेंगे पीड़ित को।

Uttarakhand


Photo: सीएम पुष्कर धामी, डीएम आर. राजेश कुमार, एवं घायल युवक शारदानन्द उनियाल।

देहरादून (B.N.T. Bureau)

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून में सड़कों सहित कई भवनों के निर्माण के काम भी चल रहे हैं, लेकिन कई जगह ठेकेदार कंपनी की लापरवाही भी सामने आ रही है। सबसे बड़ी लापरवाही सड़कों के निर्माण में गड्ढों को छोड़ देने की सामने आ रही है। ऐसे ही एक मामले में डीएम आर.राजेश कुमार ने मात्र 21 दिन में जांच और निर्णय की कार्यवाही करते हुए एक बड़ा संदेश दिया है। डीएम ने ठेकेदार कंपनी पर 3लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है इसमें से 2 लाख रुपये उस पीड़ित युवक शारदानंद उनियाल को जाएंगे जिसका बलबीर रोड पर बीजेपी कार्यालय के पास गढ्ढे में गिरने से दोनों हाथों में फ्रैक्स्चर हो गया था।

Photo: DM R. Rajesh kumar

डीएम आर. राजेश कुमार ने बिग न्यूज़ टुडे से कहा है कि “सरकार सड़कों के निर्माण कार्य और गुणवत्ता को लेकर गंभीर है। इस निर्णय से उन ठेकेदारों को भी सबक मिलेगा जो सड़कों को खोदकर छोड़ देते हैं। काम चाहे किसी भी विभाग का हो लेकिन सड़कों को खोदकर लापरवाही से छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।”

फोटो: बलबीर रोड पर गड्ढे में गिरकर घायल हुए शारदानन्द उनियाल

बलबीर रोड के गड्ढे में गिरकर अपने दोनों हाथ तुड़वा चुके युवक शारदानंद उनियाल ने बिग न्यूज़ टुडे से बात करते हुए जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार के निर्णय पर उनका आभार जताया है। घायल युवक का कहना है कि उनके दोनों हाथ फ्रैक्चर होने से ना तो वे अपनी नौकरी पर ही जा पा रहे हैं और ना ही घर के काम मे हाथ बंटा पा रहे हैं। दोनों हाथ फ्रैक्स्चर होने से इलाज में काफी खर्च आ रहा है औ दुपईया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। डीएम साहब के निर्णय से आर्थिक मदद हो जाएगी इससे काफी राहत मिलेगी।”

दरअसल, घटनाक्रम कुछ इस तरह से है कि करीब 21 दिन पहले बलबीर रोड पर बीजेपी कार्यालय के पास हो रहे सड़क के गड्ढे में गिरकर एक दुपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक शारदानंद उनियाल के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया था जोकि अभीतक कामकाज करने से मजबूर है। घटना की शिकायत डीएम आर.राजेश कुमार तक पहुंची तो डीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद मौके का मुआयना किया था। और स्मार्ट सिटी सहित कई संबंधित विभागों के अफसरों को बुलाकर फटकार लगाई थी। डीएम ने एडीएम को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी थी। जांच के दौरान स्मार्ट सिटी की ठेकेदार कंपनी के अफसरों, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निवासियों सहित विधायक खजांनदास से भी जांच अधिकारी ने जानकारी जुटाई। पता चला कि करीब 10 लोग अबतक बलबीर रोड के गड्ढों के कारण चोटिल-घायल हो चुके हैं। और सड़क निर्माण में लापरवाही भी बरती गई है। एडीएम की जांच रिपोर्ट को डीएम आर.राजेश कुमार ने बहुत गंभीरता से लिया और ठेकेदार कंपनी के खिलाफ आर्थिक दण्ड लगाया है। डीएम ने आदेश दिए हैं कि ठेकेदार कंपनी 2लाख रुपये का भुगतान घायल युवक शारदानंद उनियाल को करेगी, और इलाज में इससे अधिक का खर्चा भी सरकारी दरों पर वहन किया जायेगा। साथ ही ठेकेदार कंपनी को 1लाख रुपये जुर्माने के तौर पर सरकार में जमा करना होगा।