DM देहरादून व स्मार्ट सिटी के CEO आर राजेश कुमार ने किया स्मार्ट कार्यों का निरीक्षण दिए ये निर्देश

Uttarakhand


Big News Today Team

देहरादून राजधानी के एक्टिव डीएम व सीईओ स्मार्ट सिटी आर राजेश कुमार स्मार्ट सिटी के कामो व जनता की मिल रही शिकायतों को लेकर बेहद चिंतित है।राजधानी के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार सुबह से ही स्मार्ट सिटी के कामो का जायज़ा ले रहे है।

काम की गुणवत्ता व समय बद्ध तरीके से काम पूरा कराने पर डीएम का फोकस है।हलांकि स्मार्ट सिटी के काम काज पहले से ही बेहद सुस्त थे जिसे डीएम ने समय से पूर्ण कराने व जनता का कोई समस्या अब और न हो पर खासा फोकस किया है। डीएम ने स्मार्ट सिटी से जुड़े कामकाज पर मातहतों को निर्देश दिये है